Kaushambi News: दबंगों ने दलित परिवार के घर घुसकर की मारपीट
कौशाम्बी समाचार कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा गांव में दो परिवारों के बीच युद्ध छिड़ गया. इस मामले में बदमाशों ने दलितों के घर में घुसकर पूरे परिवार को गालियां दीं. घायल पीड़ित परिवार ने किसी तरह जान बचाई। पीड़ित परिवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पीड़ित बाली की पत्नी पार्वती देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दबंगों ने रविवार रात दलितों पर दुश्मनी के शक में हमला कर दिया।
घर में मारपीट
शिकायत पत्र के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा गांव निवासी पाटली की पत्नी पार्वती देवी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि पुरानी रंजिश को लेकर रविवार देर रात बदमाशों ने उनके घर पर हमला किया. इससे उनके बेटे गोलू, बेटी पूजा पुत्र मानसिंह और पति पाटली लाल को काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं, बीच-बचाव के क्रम में पड़ोसी मोहन लाल का पुत्र मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़िता ने कहा कि सभी लोगों ने उसके परिवार को बुरी तरह प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी. दबंगों ने धमकी दी और कहा कि तुम्हें गांव में रहने भी नहीं देंगे। इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि अगर वह किसी केस में गई तो उसका पूरा परिवार तबाह हो जाएगा।
मामले की जानकारी देने की धमकी
पीड़िता ने कहा कि विद्रोहियों ने उनके घर में घुसने से पहले पड़ोसियों के दरवाजे भी बंद कर दिए थे और मारपीट की थी ताकि कोई उनकी मदद न कर सके. घटना के बाद से ही गांव में परिवार काफी दहशत में है, इस घटना को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों में आक्रोश है. खबर लिखे जाने तक कोखराज पुलिस ने मामले में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की थी।